राजस्थान में टिकट बंटवारे पर जमकर बवाल हुआ है. कोटा कांग्रेस दफ्तर में हंगामा हुआ है. कार्यकर्ता ताले तोड़कर दफ्तर में घुसे. पार्टी के खिलाफ नारेबाजी की. कोटा में कांग्रेस नेता पंकज मेहता टिकट कटने से बेहद मायूस. सवाई माधोपुर में भी कांग्रेस के अंदर घमासान. कांग्रेस दफ्तर में तोड़ फोड़ की गई. पुलिस ने विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं पर किया लाठीचार्ज.
After uproar over issue of ticket distribution in the ruling BJP in Rajasthan,now it was the turn of the rival Congress to confront with similar dissent and protests at many places in the state by the supporters off unsuccessful aspirants on Friday.