राजस्थान में विधानभा की कार्यवाही शुरू, सीएम गहलोत ने पेश किया विश्वास मत, विधानसभा की कार्यवाही एक बजे तक स्थगित. सचिन पायलट समेत उनके गुट के तमाम नेता भी मौजूद, बारिश की वजह से कई विधायकों के पहुंचने में देरी. विधानसभा पहुंचे कांग्रेस के विधायकों ने कहा, सरकार को खतरा नहीं, सरकार को अस्थिर करने की बीजेपी की थी साजिश. गहलोत गुट के विधायक होटल से सीधे विधानसभा पहुंचे, सचिन गुट के विधायक अपने वाहनों से पहुंचे. आज विधानसभा में सचिन को घटे कद का एहसास, पिछली कतार में निर्दलीय विधायक के पास मिली है जगह.
A day after his reunion with Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot, seating of Sachin Pilot caused much talk. Pilot, who was sacked as Deputy Chief Minister, was seated far from Gehlot, closer to the opposition benches.