राजस्थान के धार में नदी की धारा में फंसा ट्रक, ट्रक में भरा था सीमेंट और सरिया. कागज की नाव की तरह पानी में बहता गया ट्रक, ड्राइवर ने भागकर बचाई जान. उत्तराखंड के टिहरी में फटे बादल, 2 लोगों की मौत. केरल के कुट्टूपुजा में सैलाब के बीच मसीहा बने हैं 10 मछुआरे, कल से लगातार लोगों का कर रहे हैं रेस्क्यू. महाराष्ट्र के सांगली में बचाव कार्य में लगातार जुटी है एनडीआरएफ की टीम, ले जाया जा रहा है सुरक्षित स्थान पर.
Several parts of Rajasthan have been severely affected by heavy rains. A truck got stuck in river. In Tehri, Uttarkhand a cloud explosion claimed two lives. Amid celebrations of Kuttu Pooja, 10 fishermen are rescuing people from floods. Watch video to keep tab on other important news of the day.