अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर अध्यात्म गुरू श्रीश्री रविशंकर का आजतक से बड़ा बयान ... कहा- मुसलमानों का विवादित स्थल से कोई नाता नहीं वो अपना हक छोड़ राम मंदिर में करें सहयोग नहीं तो गृह युद्ध जैसी आ सकती है नौबत. श्रीश्री रविशंकर ने कहा आपसी सहमति से हो मंदिर निर्माण ...कोर्ट के फैसले से सभी को नहीं मिल सकती खुशी. यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने राम मंदिर का विरोध करने वाले, मौलानाओं को दिखाया सउदी अरब का आईना, सउदी में मंदिर के शिलान्यास का दिया हवाला.