नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक लाख के ईनामी बदमाश समेत दो बदमाश घायल. थाना जारचा से 65 लाख की लूट में फरार चल रहे थे बदमाश. पुलिस ने एक बाइक, एक तमंचा और कारतूस बरामद. ज्योतिनगर में बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यापारी की गोली मार की हत्या. शोरूम को बंद कर घर लौटतो वक्त किया हमला. घरवालों के आरोप है कि हत्या लूट के मकसद से की गई है क्योंकि जिस वक्त वो घर लौट रहे थे उनके पास काफी कैश मौजूद था. देखें दिल्ली नॉनस्टॉप 100 में 100 बड़ी हेडलाइन्स.
Following a heavy Exchange of fire, Noida police apprehended a wanted criminal on Tuesday. The accused identified as Saifi had a reward of Rupees 1 lakh on his head and was wanted in connection of months ago. Watch top 100 headlines of Delhi-NCR.