scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: PM ने दिलाई एकता-भाईचारे की शपथ

नॉनस्टॉप 100: PM ने दिलाई एकता-भाईचारे की शपथ

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में आज देश मना रहा है सरदार पटेल की जयंती. पीएम मोदी ने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर अर्पित की श्रद्धांजलि. स्टेच्यू ऑफ यूनिटी तक स्केलेटर के जरिए पहुंचे पीएम मोदी.. सरदार पटेल की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर नमन किया. लौह पुरूष की जयंती को राष्ट्रीय एकता के तौर पर मना रहा है देश. इस मौके पर पीएम मोदी ने देश को एकता और भाईचारे की शपथ दिलाई. पीएम मोदी को भेंट किया गया स्मृति चिन्ह. पीएम ने सम्मान लेकर शुक्रिया अदा किया.

The country is celebrating the anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel as National Unity Day. On this day, PM Narendra Modi paid floral tribute to the statue of unity in Gujarat. On this occasion, PM Narendra Modi made the people of India take an oath of unity and brotherhood. Watch the video to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement