अन्नाद्रमुक महासचिव वीके शशिकला आय से अधिक संपत्ति के मामले दोषी पाई गई हैं. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में उन्हें दोषी पाया. दरअसल, इस मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट से बरी होने के बाद राज्य सरकार ने अपील की थी. शशिकला को चार साल की सजा हुई है.सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब गेंद एक बार फिर राज्यपाल विद्याधर राव के पाले में आ चुकी है. पन्नीरसेल्वम के समर्थक गुहार लगाते नजर आ रहे हैं कि अब राज्यपाल को कोई ठोस निर्णय लेना चाहिए.