अयोध्या केस में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 6 अगस्त से खुली कोर्ट में होगी सुनवाई. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा, मध्यस्थता से नहीं हो सका कोई समझौता हिन्दू पक्ष को मिलेगा 40 दिन का वक्त, इसी अवधि में रखेंगे अपना पक्ष. अयोध्या केस पर रोजाना होगी सुनवाई, सभी वकील कोर्ट को दें दस्तावेजों और सबूतों की जानकारी. उन्नाव हादसे के आरोपी ड्राइवर और क्लीनर के लिए सीबीआई को मिली एक दिन की ट्रांजिट रिमांड, दिल्ली लाकर सीबीआई ने ट्रायल कोर्ट के सामने रखी याचिका, उन्नाव केस के आरोपी सेंगर को हिरासत में लेकर करेगी पूछताछ. नॉनस्टाप 100 में देखें अब तक की बड़ी खबरें.
The Supreme Court will commence day to day hearings in the Ram temple and Babri Masjid case on August 6 after the mediation process failed to result in any settlement. The top court was reviewing the report submitted by a three-member mediation panel in the case. In other news, a Lucknow court on Friday gave one-day transit remand of the truck driver and cleaner involved in the July 28 Raebareli accident in which the Unnao rape case survivor and her lawyer were critically injured, to the Central Bureau of Investigation (CBI). Watch Nonstop 100 for the top headlines.