बिश्केक में SCO समिट में आज दूसरे दिन बोले पीएम मोदी, आतंकवाद का उठाया मुद्दा, कहा- आतंकवाद से निपटने के लिए सभी देशों को एकजुट होना होगा. पीएम मोदी ने बिना पाकिस्तान का नाम लिए आतंकवाद पर उसे किया बेनकाब ...कहा- आतंकवाद का समर्थन करने वाले और मदद करने वाले देशों को जिम्मेदार ठहराना जरूरी. पीएम मोदी के संबोधन के वक्त बैठक में मौजूद थे पाकिस्तान के पीएम इमरान खान. पीएम मोदी ने अफगानिस्तान में शांति बहाली का उठाया कहा- शांतिपूर्ण और समृद्ध फगानिस्तान हमारे लिए अहम.
PM Narendra Modi during Shanghai Cooperation Summit said that the world needs to stand together against terrorism. PM Narendra Modi, without taking name of Pakistan, unmasked Pak. When PM Narendra Modi was addressing the meet, Pakistan PM Imran Khan was also present. Watch video.