गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल की एक जनसभा में समर्थकों ने जमकर हमंगा किया. हंगामे के बीच जनसभा में कुर्सियां उछाली और तोड़ी गई. हार्दिक पटेल के साथी अल्पेश कथिरिया की जेल से रिहाई की मांग को लेकर हुआ हंगामा. इस दौरान एक व्यक्ति को समर्थकों ने जमकर पीटा. हार्दिक की जनसभा में जिस व्यक्ति को निशाना बनाकर समर्थकों ने पीटा, उसके बारे में यह नहीं पता चल सका है कि वह हार्दिक पटेल की ही पार्टी का है या किसी अन्य पार्टी का. देखें अब तक की बड़ी खबरें.
A scuffle broke out at a public meeting of Congress leader Hardik Patel in Ahmedabad district of Gujarat on Saturday. In a video from the incident, the protesters can be seen breaking chairs, while Hardik Patel can be heard asking them to remain calm. Reportedly, the chaos erupted over the demand of the release of Alpesh Kathiria, a close aide of Hardik Patel. Watch this video for the top headlines.