दिल्ली में 12 साल पहले हुए सीरियल ब्लास्ट केस में पटियाला हाउस कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए तीन आरोपियों में से दो को बरी करते हुए, एक को दोषी करार दिया है. इस मामले में मुख्य आरोपी तारिक अहमद डार को दोषी मानते हुए 10 साल जेल की सजा सुनाई गई है. वहीं, मोहम्मद हुसैन फाजिली और मोहम्मद रफीक शाह को बरी कर दिया गया है.