संसद में शिवसेना के सांसदों ने विमान मंत्री गजपति राजू के साथ बदसलूकी की है. शिवसेना के सांसदों ने विमान मंत्री को घेर लिया. तब गजपति राजू के बचाव में एस एस अहलूवालिया आए और वो उन्हें वहां से ले गए. शिवसेना के सांसदों की मांग थी कि सांसद रविन्द्र गायकवाड़ से विमान यात्रा का बैन हटाया जाए.