दोबारा एकशन में दिखे यूपी के सीएम योगी, देर रात अधिकारियों और कबिनेट के अपने साथियों के साथ की बैठक. पांच मंत्रालय ने पेश किया खाका. सीएम ने योजनाओं के जल्दी पूरा किए जाने का दिया निर्देश. देरी होने पर लागत बढ़ने का दिया हवाला. सीएम ने अखिलेश सरकार के सभी योजनाओं से दिए समाजवादी शब्द हटाने के निर्देश, मुख्यमंत्री योजना होगा नया नाम. सीएम योगी ने गुजरात मॉडल को अपनाने की भी बात कही.