शाहीन बाग में गोली चलाने के आरोपी कपिल गुर्जर को लेकर नया खुलासा, पुलिस का दावा- AAP का सदस्य है आरोपी. संजय सिंह और मनीष सिसोदिया के साथ सामने आई कपिल गुर्जर और उसके परिवार की तस्वीर, पुलिस ने जारी की तस्वीरें. पिछले साल कपिल गुर्जर ने ली थी आम आदमी पार्टी की सदस्यता, पिता गजे सिंह भी केजरीवाल की पार्टी के हैं सदस्य. आम आदमी पार्टी ने मीडिया में तस्वीर जारी करने को लेकर पुलिस पर उठाए सवाल, कहा-डीसीपी राजेश देव की चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत.
In a shocking revelation, it has been found that Kapil Gujjar, the man who opened fire in Delhi Shaheen Bagh, and his father are members of the Aam Aadmi Party, news agency ANI quoted Delhi Police sources as saying. The Crime Branch has found certain pictures on the mobile phone of Kapil Gujjar, who opened fire in Shaheen Bagh area on February 1. In these pictures, Kapil can be seen with AAP leaders such as Atishi and Sanjay Singh, ANI quoted Delhi Police sources saying.