scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: शाहीन बाग से खाली हाथ लौटे वार्ताकार, आज फिर कर सकते हैं वार्ता

नॉनस्टॉप 100: शाहीन बाग से खाली हाथ लौटे वार्ताकार, आज फिर कर सकते हैं वार्ता

दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों से तीसरे राउंड की बातचीत भी रही बेनतीजा, रास्ता खोलने पर नहीं बनी सहमति. वार्ताकार संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन शुक्रवार को तीसरे दिन भी प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए शाहीन बाग पहुंचे थे, लेकिन नहीं बनी कोई बात. रविवार को फिर शाहीन बाग जा सकते हैं वार्ताकार. सोमवार को सुप्रीम में दाखिल करना है जवाब. शाहीन बाग रोड खोलने पर वार्ताकारों ने एसएचओ से पूछा सवाल-क्या  सड़क खोलने पर प्रदर्शनकारियों को आप दे सकेंगे सुरक्षा. वार्ताकारों को एसएचओ ने दिया जवाब-  हम सुरक्षा देने को तैयार, प्रदर्शनकारियों ने लिखित में मांगा जवाब. हेगड़े ने प्रदर्शनकारियों से कहा- सुप्रीम कोर्ट भी आपके साथ क्योंकि संविधान में सबको प्रदर्शन की आजादी. लेकिन सड़क खुलनी चाहिए. नॉनस्टॉप 100 में देखें ताजा खबरें.

Fourth round of talks between the Supreme Court-appointed interlocutors with Shaheen Bagh protesters likely today. The third round of talks did not result in finding a solution for the issue. Shaheen Bagh protesters told the Supreme Court-appointed interlocutors on Friday that if the road parallel to the protest site in Shaheen Bagh was opened, the court should pass an order ensuring their security. Interlocutors have to hand over their report in this connection to Supreme Court on Monday.to Watch the top headlines in Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement