scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: मतदान के बीच 'जूताकांड' रिटर्न्स

नॉनस्टॉप 100: मतदान के बीच 'जूताकांड' रिटर्न्स

दिल्ली में बीजेपी दफ्तर में बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फेंका गया जूता.  बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव उस वक्त कर रहे थे प्रेस कॉन्फ्रेंस. सामने बैठे एक शख्स ने जीवीएल नरसिम्हा राव की तरफ उछाला जूता,  हालांकि जूता उन्हें लगा नहीं. जूता उछालने के फौरन बाद कुछ लोगों ने आरोपी को दबोच लिया और उसे बाहर लेकर आए. जूता फेंकने वाले आरोपी कानपुर का रहने वाला शक्ति भार्गव है, घटना स्थल पर मिला विजिटिंग कार्ड. देखें अन्य बड़ी खबरें.

In a press conference at the BJP headquarter, a man named Shakti Bhargav hurled shoe at BJP spokesperson GVL Narsimha. Though, the shoe did not hit GVL Narsimha Rao. Shakti Bhargav is a residence of Kanpur, Uttar Pradesh. Watch video to keep tab on other news.

Advertisement
Advertisement