बिहार के जहानाबाद में गिरफ्तारी के बाद आज दिल्ली लाया गया देशद्रोह का है आरोपी शरजील इमाम. AMU में देश विरोधी बयान देकर चर्चा में आया था शरजील. दिल्ली में क्राइम ब्रांच के दफ्तर में की जा रही है पूछताछ. इस पूछताछ के बाद पुलिस शरजील को पटियाला हाउस कोर्ट में कर सकती है पेश. कोर्ट के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा. कल जहानाबाद में गिरफ्तारी के बाद शरजील की पटना जेल में बीती थी रात. लेटेस्ट न्यूज अपडेट के लिए देखते रहें नॉनस्टॉप 100.
A team of Delhi Crime Branch on Wednesday interrogated Sharjeel Imam who was arrested on Tuesday for making allegedly inflammatory speeches at the Jamia Millia Islamia University here and in Aligarh. He reached Delhi on Wednesday and will be produced in the Patiala House court the same day. For more news updates keep watching Nonstop 100.