scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: कांग्रेस में शामिल शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा बीजेपी में वन मैन शो टू मैन आर्मी

नॉनस्टॉप 100: कांग्रेस में शामिल शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा बीजेपी में वन मैन शो टू मैन आर्मी

शनिवार को बीजेपी से नाराज शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस में शामिल होते ही बीजेपी के खिलाफ बयानबाजी करने लगे. शत्रुघ्न ने कहा कि बीजेपी में वन मैन शो और टू मैन आर्मी है. इतना ही नहीं लाल कृष्ण आडवाणी के ब्लॉग के बहाने शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा सोचिए कितना दर्द होगा उनके अंदर. मौजूदा सरकार के फैसलों की आलोचना करते हुए शत्रुघ्न ने नोटबंदी को सबसे बड़ा घोटाला बताया. इतना ही नहीं पत्नी के समाजवादी पार्टी के टिकट से लड़ने पर शत्रुघ्न ने कहा कि कुछ भी हो सकता है.

Actor turned BJP leader Shatrughan Sinha on Saturday officially joined the Congress party. Shatrughan Sinha said that the BJP had become a one man show and two man army, that all the decisions were made from the PMO. He also talked about the blog written by the BJP senior leader Lal Krishna Advani. Criticizing the current government decisions, Shatrughan said the demonetization was the biggest scandal.

Advertisement
Advertisement