नहीं खत्म हो रही महाराष्ट्र में बीजेपी शिवसेना की खींचतान, मातोश्री में विधायकों के साथ बैठक में बोले उद्धव ठाकरे- शिवसेना का ही होगा सीएम. उद्धव ने कहा हमारे लिए कई विकल्प खुले हैं, तय समझौते से ज्यादा नहीं मांग रहे. मातोश्री में मीटिंग के बाद शिवसेना के विधायक होटल में बंद, फाइव स्टार होटल रंगशारदा में शिफ्ट. बीजेपी ने की महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने बताई सरकार बनाने में देरी की वजह. संजय राउत बोले हमारे पास सरकार बनाने के लिए बहुमत, हमारा रुख नहीं बदला.