scorecardresearch
 
Advertisement

राज्यसभा में शिवसेना नहीं करेगी नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन?

राज्यसभा में शिवसेना नहीं करेगी नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन?

शिवसेना ने फिर दिया मोदी-शाह को गच्चा, राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल के विरोध का किया फैसला, सीएम उद्धव बोले- जबतक मेरे सवालों का नहीं मिलता जवाब, राज्यसभा में बिल का नहीं करूंगा समर्थन. उद्धव ठाकरे ने कहा- मैंने केंद्र सरकार से किया था सवाल आखिर किस राज्य में ठहराए जाएंगे शरणार्थी, इसका अभी तक नहीं मिला जवाब. इस फैसले से सामने आई शिवसेना की ढुलमुल नीति, कल लोकसभा में शिवसेना ने नागरिकता संशोधन बिल का किया था समर्थन. मोदी सरकार पर मुखर हुए सीएम उद्धव ठाकरे, कहा- ये सिर्फ भ्रम है कि बीजेपी को ही देश की परवाह है.

The Citizenship Amendment Bill needs to be debated in the Rajya Sabha. The Shiv Sena has said that it will not support the bill in the Rajya Sabha. Shiv Sena supremo, Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray, said on Tuesday, it would not support the legislation unless there is clarity on the questions it asked in the Lok Sabha. Watch the video to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement