scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: प्रियंका पर जमीन घोटाले का आरोप

नॉनस्टॉप 100: प्रियंका पर जमीन घोटाले का आरोप

ज़मीन घोटाले में पहली बार बीजेपी ने प्रियंका का नाम लिया है. स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को देश को बताना चाहिए कि उनके और प्रियंका वाड्रा के एचएल पाहवा से क्या संबंध हैं? स्मृति ईरानी ने सीधे कहा कि पहले जीजा का नाम ज़मीन घोटाले में था. अब उनके साले का भी नाम सामने आया है. स्मृति ईरानी ने कहा कि ज़मीन घोटाल में मिसेज़ वाड्रा का भी नाम सामने आया है. ईरानी ने लगाया आरोप कि राहुल ने एचएल पाहवा से ज़मीन खरीदी और इस 50 करोड़ रुपये की डील में प्रियंका गांधी भी शामिल रहीं.

The BJP dragged Priyanka Gandhi Vadra and Congress president Rahul Gandhi into alleged corruption involving land deals. Smriti Irani accused that Robert Vadra was merely a mask in the land deals and Rahul Gandhi was the real face of this. Union minister Smriti Irani said that Congress President Rahul Gandhi should tell the nation what was the relation between his and Priyanka Vadra to HL Pahwa?

Advertisement
Advertisement