रोहतांग टनल में फंसे करीब 300 पर्यटकों का रेस्क्यू, IIT रुड़की के 45 छात्रों को भी पहुंचाया गया मनाली. लाहौल स्पीति में जबरदस्त बर्फबारी से सारे रास्ते बंद, गाड़ियों में ही बंद रहे टूरिस्ट. बर्फ में अलग- अलग जगह अब भी फंसे हैं करीब 500 लोग, आज भी जारी रहेगा रेस्क्यू ऑपरेशन. देखें- 'नॉनस्टॉप 100' का ये पूरा वीडियो.
heavy rainfall in Himachal Pradesh, Punjab and Jammu and Kashmir disrupted life in the states.