सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अनबू ने कहा, सैनिकों का कोई धर्म नहीं होता. लेफ्टिनेंट जनरल ने बिना किसी का नाम लिए कहा. जो लोग देते हैं ऐसा बयान, वो सेना को नहीं जानते. लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अनबू ने बताया, सेना के हर कैंप में होता है सर्व धर्म स्थल. घाटी में युवाओं के आतंकी गुटों से प्रभावित होने के सवाल पर लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा, बुरहान वानी और सोशल मीडिया असर .