बेंगलुरू में एक भयानक हादसे में बेकाबू कार ने फुटपाथ पर चार लोगों को रौंदा. सभी घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार ड्राइवर नशे में था. अन्य खबरों में महाराष्ट्र के नंदूरबार में ट्रक और यात्री बस की आमने सामने की टक्कर में 11 लोगों की जान गई. हादसे के बाद बस की केबिन में फंसे कई यात्री. बाद में ट्रक में फंसी बस को क्रेन से हटाया कर निकाले गए यात्री, 10 यात्री गंभीर रूप से घायल. उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का कहर जारी. गंगोत्री नेशनल हाइवे पर भूस्खलन की आई आफत. नॉनस्टॉप 100 में देखें अब तक की सभी ताजा खबरें.
Four people were critically injured in Bengaluru after a speeding car hit them on a footpath. The injured have been shifted to a hospital. Reportedly, the driver was drunk while driving the vehicle. In other news, 11 people were killed and 10 injured after head on collision between bus and truck in Maharashtra. Watch Nonstop 100 for the top headlines