मुंबई में बीती रात तेज रफ्तार मर्सिडीज़ कार ने फुटपाथ पर सो रहे एक शख्स को कुचला. आरोप है कि रात को मर्सिडीज़ अपना संतुलन खो बैठी और फुटपाथ पर चढ़ गई और एक शख्स को कुचल दिया. उसकी मौत हो गई. अन्य खबरों में, पुणे की पाटिस स्टेट की झुग्गी बस्ती में आग लगने से हंगामा. दमकल की 9 गाड़ियों ने बुझाई आग. महाराष्ट्र के वाशिम में तेज हवाओं के साथ बारिश के कारण उखड़ गए बड़े-बड़े पेड़. तेज बारिश से कई घरों की दीवारें भी गिरीं और सड़कों पर जमा हो गया पानी. अगरतला में भी लगातार बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात. देखें नॉनस्टॉप 100 में अब तक 100 बड़ी खबरें.
A high speeding Mercedes car ran over a pedestrian in Mumbai on Monday night. The police said the incident took place at around 9 pm on Monday when the driver of Mercedes lost control over his vehicle and knocked down the pedestrian sleeping on the footpath. In other news , fire breaks out in thatched houses in Pune. 9 firetenders rushed to the spot to douse the flames. Also, strong winds with heavy rains trigger house collapse and uprooting of trees in Vashim area of Maharashtra. Watch the top headlines here.