सुप्रीम कोर्ट में बाबरी मस्जिद पर सुनवाई के मामले में सुन्नी वक्फ बोर्ड की दलील..ये तय किया जाएगा कि मस्जिद की अनिवार्यता पर विचार किया जाए या नहीं. सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील राजीव धवन ने कहा.. सामूहिक नमाज के लिए जरूरी है मस्जिद. जाकिर नाइक के प्रत्यपर्ण पर बड़ा झटका.. मलेशिया के प्रधानमंत्री ने किया साफ इनकार. जाकिर नाइक को हासिल है मलेशिया की नागरिकता.. जारी किया था बयान.. निष्पक्ष सरकार आएगी तब आऊंका वापस. मलेशिया के पुतरा मस्जिद में नजर आया था नाइक.. स्थानीय मीडिया के सवालों का नहीं दिया जवाब .