नागरिकता कानून(CAA) पर रोक लगाने से फिलहाल सुप्रीम कोर्ट का इनकार. सुप्रीम कोर्ट संवैधानिक पीठ का कर सकती है गठन. अगली सुनवाई में संवैधानिक पीठ पर फैसला करेगी कोर्ट. संवैधानिक पीठ बनाई जाए या नहीं इस पर होगा विचार. सुप्रीम कोर्ट ने कहा 3 जजों की अंतरिम बेंच सीएए पर नहीं दे सकती राहत. सिर्फ पांच जजों की पीठ ही अंतरिम राहत दे सकती है. नागरिकता कानून पर 5 हफ्ते बाद फिर होगी सुनवाई. सभी याचिकाओं पर एक साथ होगी सुनवाई. सुप्रीम कोर्ट ने 4 हफ्ते में केंद्र को जवाब दाखिल करने को कहा. केंद्र सरकार को फिलहाल राहत. नॉनस्टॉप 100 में देखें ताजा खबरें.
The Supreme Court has refused to put a stay on the Citizenship (Amendment) Act (CAA) saying that the court will set up a five-judge constitution bench to hear the large number of petitions filed against the controversial law. The Supreme Court bench headed by CJI SA Bobde also gave four weeks time to the Centre to reply on the petitions and refused to stay CAA till all petitions are heard. Watch Nonstop 100 for the top headlines that you might have missed.