सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली में तबादलों को लेकर तनातनी तेज... डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, अधिकारी आदेश नहीं मानेंगे तो अदालत की अवमानना. मनीष सिसोदिया ने कहा,संविधान पीठ के आदेश को मानने से इनकार पर मच जाएगी अफरा तफरी.. नहीं बचेगा कानून का राज. सिसोदिया ने कहा.. कोर्ट के आदेश अच्छे लगने के लिए नहीं होते.. सुप्रीम कोर्ट ने तीन मुद्दों लेकर दिया था स्पष्ट आदेश . सिसोदिया ने बताया.. मुख्य सचिव से कोर्ट का आदेश नहीं मानने की मिली चिट्ठी... कोर्ट जान के विकल्प पर वकीलों से चर्चा