अनुच्छेद 370 को लेकर सुप्रीम कोर्ट में बड़ी सुनवाई, कोर्ट ने वैधता को चुनौती देने वाली याचिका को किया स्वीकार. अनुच्छेद 370 का मामला अब संविधान पीठ के पास, अक्टूबर में 5 जजों की बेंच करेगी सुनवाई. सॉलिसिटर जनरल ने कहा, केंद्र को नोटिस नहीं जारी किया जाए, सरहद पार जाएगा गलत संदेश. सबसे पहले येचुरी की याचिका पर सुनवाई, एमवाई तारिगामी से मिलने के लिए कोर्ट की तरफ से मिली इजाजत. प्रेस की आजादी को लेकर अनुराधा भसीन की याचिका, सुप्रीम कोर्ट ने 7 दिन के अंदर केंद्र से मांगा जवाब.
Supreme Court on Wednesday heard the petitions challenging the decision of central government for revoking article 370 from Jammu and Kashmir. The Supreme Court bench led by CJI Ranjan Gogoi heard issued a notice to the centre over the issue. However Solicitor General and Attorney General said that If notice is issued, it will have cross-border repercussions and It will be misused.