scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: हैदराबाद एनकाउंटर जांच कमेटी में 3 जज शामिल

नॉनस्टॉप 100: हैदराबाद एनकाउंटर जांच कमेटी में 3 जज शामिल

सुप्रीम कोर्ट ने हैदराबाद मुठभेड़ की जांच पर निगरानी के लिए कमेटी बनाई. 6 महीने में आयोग अपनी रिपोर्ट देगा. कमेटी घटना की परिस्थितियों की पड़ताल करेगी.  पैनल में सुप्रीम कोर्ट के दो जज शामिल. कोर्ट ने एसआईटी समेत चल रही सभी जांच पर लगाई रोक.  जांच की मीडिया कवरेज को रखा गया है दूर. सीजेआई ने कहा निष्पक्ष हो जांच.  हम अपनी आँखें बंद नही करने वाले कि उन चार आरोपियों ने क्या किया. मुकुल रोहतगी सरकार की ओर से इसे आत्मरक्षा में कई गई कार्रवाई बताया.  याचिकाकर्ता ने मुठभेड़ को बताया फर्जी, कहा जानबूझकर की गई हत्या.

The Supreme Court on Thursday appointed a three-member committee to investigate the encounter. The committee consists of retired judge VS Sirpurkar, Rekha (former CJ of Bombay high court), former CBI officer Karthikeyan. The committee which is being led by VS Sirpurkar has been accorded CRPF security and the case will be investigated in Hyderabad. The court directed the committee to finish the investigation and submit a report within six weeks. Further, the court asked to restrict media and social media in the case.

Advertisement
Advertisement