कश्मीर पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई खत्म. जस्टिस रमन्ना बोले सरकार को हर सवाल का देना होगा जवाब. सरकार ने सीलबंद लिफाफे में पेश किए हालातों से जुड़े आंकड़े. सरकार का दावा कश्मीर में 71038 आतंकी घाटी में सक्रिय. सरकार के मुताबिक करीब 5 हजार जवान हुए शहीद. 2019 में मारे गए 365 आतंकी. विपक्ष ने सरकार पर लगाया मौलिक अधिकारों के हनन का आरोप. वकील मीनाक्षी अरोड़ा ने कहा कि कश्मीर में प्रदर्शन की क्यों नहीं दी जा रही आजादी. सरकार का जवाब 370 हटने के बाद नागरिकों को मिल रहे हैं अधिकार... पाबंदी को सुरक्षा के लिहाज से बताया जरूरी.
The Supreme Court on Thursday told the Jammu and Kashmir administration that it will have to respond to each and every question raised on the restrictions imposed in the erstwhile state after the abrogation of Article 370. A bench headed by Justice NV Ramana told Solicitor General Tushar Mehta, appearing for the administration, that petitioners challenging the restrictions have argued in detail and he will have to answer all questions.