सूरत (Surat fire) के तक्षशिला कॉम्प्लेक्स में कल (शुक्रवार) लगी भीषण आग (fire) में 19 छात्रों की मौत और कई घायल. आग से बचने के लिए छात्रों ने चौथी मंजिल से लगाई छलांग, दम घुटने और झुलसने से हुई ज्यादातर छात्रों की मौत. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका, हादसे के वक्त दूसरी मंजिल पर चल रहे कोचिंग सेंटर में पढ़ाई कर रहे थे करीब 40 छात्र. कांच और फाइबर से बनी इमारत में तेजी से फैली आग, बचने के लिए चौथी मंजिल की तरफ भागे छात्र. पीएम मोदी ने सूरत अग्निकांड पर जताया दुख, गुजरात सरकार को दिए पीड़ितों तक हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश.
At least 20 people were killed and several others injured in a fire at a coaching centre in Sarthana area of Surat in Gujarat. The coaching centre was located on the third and fourth floors of the Takshashila Comple. Chief Minister Vijay Rupani said at least 19 students have died in the fire, but Deputy Chief Minister Nitin Patel has put the figure at 20. As per the information received, 20 students have died in the fire.