अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का बड़ा बयान, कहा- खुद अयोध्या जाकर कर जन्मभूमि पर कर सकता हूं राम मंदिर का शिलान्यास, प्रयागराज के कुंभ में इसपर करूंगा चर्चा. शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने यहां तक कहा- वो पैदल चलने में हैं असमर्थ अगर व्हील चेयर के साथ योगी सरकार उन्हें जन्मभूमि तक नहीं जाने देती तो वो मंदिर के शिलान्यास के लिए अपने शिष्यों को भेजेंगे.
Swami Swaroopanand has given a big statement over Ram Temple in Ayodhya. He said that, he himself can go to Ayodhya and put the foundation of the Ram Temple. He also added that he will discuss this topic during Kumbh Mela in Prayagraj.I am not capable of walking, and if the Yogi Government did not allow me to visit the Ram Janmbhoomi on a wheel chair, then I will send my disciples to Ayodhya