बेंगलुरु के एयरशो में तेजस ने दिखाई ताकत... आसमान में दिखाया दम. सेनाध्यक्ष बिपिन रावत ने भरी तेजस में उड़ान.. देश में बना है लड़ाकू विमान तेजस. एक दिन पहले ही तेजस को मिला फाइनल ऑपरेशनल क्लीयरेंस.. एच ए एल ने बनाया है ये लड़ाकू विमान. एचएएल के एमडी आर माधवन ने कहा, तेजस के एक्सपोर्ट को लेकर भी किया जा रहा है विचार. आर माधवन ने कहा.. एचएएल के पास राफेल बनाने की क्षमता.. लेकिन अभी तक सिर्फ खरीदे जा रहे हैं 36 विमान.
Just a day before, made in India LCA Tejas has got final operational clearance. On Thursday, in an air show in Bengaluru, LCA Tejas showed its strength. The LCA Tejas is made by HAL (Hindustan Aeronautics Limited). HAL MD, R.Madhvan said that, we have the capability of making Rafale. He also said that, we are also giving thoughts about exporting Tejas.