scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: हैदराबाद की हैवानियत की गूंज संसद तक

नॉनस्टॉप 100: हैदराबाद की हैवानियत की गूंज संसद तक

हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर के साथ हैवानियत की घटना पर देश भर में गुस्सा, आज संसद में सुनाई देगी गूंज. कांग्रेस सांसद रेवंता रेड्डी लोकसभा में उठाएंगे  मुद्दा, गांधी की मूर्ति के पास सुबह 10 बजे से प्रदर्शन. पीड़ित परिवार से मिलकर लौटे केंद्रीय पशुपालन राज्य मंत्री संजीव बलियान, कहा, संसद में पीएम से मिलने की करूंगा कोशिश. तेलंगाना के आईटी मंत्री केटी रामाराव ने लगातार किया ट्वीट, पीएम से स्पेशल सेशन बुलाने की मांग. राहुल गांधी ने किया ट्वीट, कल्पना से परे है ये हैवानियत, पीड़ित परिवार के लिए प्रार्थना और संवेदनाएं.  

The rape and murder case of a 26-year-old veterinarian near Hyderabad that has provoked a massive outpouring of anger across the country and protests in Telangana will be heard in a fast-track court, Chief Minister K Chandrashekar Rao said on Sunday. Speaking for the first time amid mounting pressure on state authorities, Mr Rao, popularly known as KCR, said that a fast-track court will hear the case and ensure justice is expedited.

Advertisement
Advertisement