आतंक निरोधी UAPA बिल पर राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह का बयान, आतंक पर रोक लगाना सरकार का मकसद , मानवाधिकार का उल्लंघन नहीं. अमित शाह ने कहा, आतंकवाद के खिलाफ सदन में एक आवाज होनी चाहिए, देता हूं भरोसा, कुछ नहीं करोगे तो कुछ नहीं होगा. दिग्विजय सिंह ने राज्य सभा में कहा, बीजेपी की नीयत पर संदेह. मसूद अजहर को इन्ही की सरकार ने छोड़ा था. पी चिदंबरम का राज्य सभा में बयान, सरकार को मिल जाएगी ताकत-- किसी भी शख्स को घोषित कर सकती है आतंकी.
Union Home Minsiter Amit Shah while speaking on UAPA bill in the Rajya Sabha said that the motive of the bill is to tight noose on terrorism, not violation of Human Rights. Amit Shah also added that there should be one voice against terrorism. Digvijay Singh targeted the BJP and said that he has doubt on motives of BJP. Watch video to keep tab on other important news.