अहमदाबाद में बेहोशी की हालत में मिले लापता वीएचपी नेता प्रवीण तोगड़िया, अस्पताल में कराया गया भर्ती. अचेत अवस्था में अहमदाबाद के शाही बाग इलाके में मिले तोगड़िया, डॉक्टरों के मुताबिक कम शुगर लेवल के कारण हुई बेहोशी. सीसीटीवी फुटेज में आखिरी बार अहमदाबाद के पालडी में देखे गए थे तोगड़िया, वीएचपी दफ्तर के पास ऑटो रिक्शा में दिखे थे. देखें- 'नॉनस्टॉप 100' का ये पूरा वीडियो.