बीजेपी ने फिर उठाया राहुल की अमेरिकी राजदूत से हुई वार्ता का मुद्दा, राहुल गांधी पर लगाया आरोप. वार्ता के दौरान राहुल ने उग्रपंथी हिंदू संगठनों को बताया था आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से बड़ा खतरा. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने 3 अगस्त 2009 को US एंबेसडर के भेजे गए टेलीग्राम की प्रति दिखाई, इसमें राहुल से हुई वार्ता के विषय का है जिक्र. देखें- 'नॉनस्टॉप 100' का पूरा वीडियो.