नकदी के संकट से नोटबंदी जैसी मुसीबत की आशंका में डूबे कुछ राज्य, खाली हुए ATM, वित्त राज्य मंत्री ने कुछ राज्यों में कैश के संकट की बात कबूली. वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला का बयान- कुछ राज्यों के पास जरूरत से ज्यादा कैश और कुछ राज्यों में है कैश की कमी. वित्त राज्य मंत्री ने ज्यादा कैश रखने वाले राज्यों से कैश की कमी वाले राज्यों में 3 दिनों के भीतर पैसा ट्रांसफर किए जाने का किया दावा, RBI ने गठित की कमेटी. देखें- 'नॉनस्टॉप 100' का ये पूरा वीडियो.