गुजरात में पहले दौर का मैदान मारने में जुटे सियासी दिग्गज, आज सूरत में दिखा घमासान. सीएम विजय रुपाणी ने की रैली, जुटी भारी भीड़. सूरत में हार्दिक पटेल ने रोड शो के जरिए दिखाई अपनी ताकत, आज शाम को कांग्रेस के पाटीदार उम्मीदवार के लिए करेंगे प्रचार. हार्दिक पटेल के रोड शो में उमड़ी जबर्दस्त भीड़, पीली टोपी में नजर आए सभी कार्यकर्ता. 'नॉनस्टॉप 100' में देखें सभी बड़ी खबरें.