पाकिस्तान में कैद कुलभूषण जाधव के परिवार के लिए उम्मीद का दिन. आज होनी है मां और पत्नी से मुलाकात. आज सुबह 10.30 बजे इस्लामाबाद पहुंचेंगी जाधव की पत्नी और मां, दुबई होते हुए पाकिस्तान की यात्रा. मुलाकात के दौरान भारतीय उच्चायोग का एक अफसर भी रहेगा मौजूद, मुलाकात के बाद आज ही वतन वापसी. देखें- 'नॉनस्टॉप 100' का ये पूरा वीडियो.