अब CRPF के एक जवान ने भेदभाव का आरोप लगाया, वीडियो जारी कर कहा- मिलिट्री और पारा मिलिट्री की सुविधाओं में भारी असमानता. खराब खाने के वीडियो पर BSF ने गृह मंत्रालय को कल सौंपी अंतरिम रिपोर्ट, जवानों को सुविधा और ड्यूटी के हालात का जिक्र, MHA को फाइनल रिपोर्ट का इंतजार.इस विवाद पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने NSA डोवाल, रॉ प्रमुख के साथ बैठक की. सूत्रों के मुताबिक गृह सचिव ने जांच पर दी जानकारी. जवान तेज बहादुर के आरोपों के बाद खाने को लेकर बीएसएफ का नया फैसला, सुधार के लिए ऑडिट कराने और सुझाव मांगने जैसी पहल.