परिवर्तन यात्रा में पहुंचे सीएम योगी ने आज बंगलुरु में की जनसभा, कन्नड भाषा से शुरू किया संबोधन, छेड़ा हिंदू राग और चला बजरंगी दांव. योगी बोले- कर्नाटक की भूमि ने भगवान राम को दिखाई थी राह. सीता हरण पर इसी धरती से हनुमान ने भगवान राम को दिखाया था रास्ता. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कर्नाटक के कांग्रेसी सीएम सिद्धरमैया पर किया करारा वार, कहा- हिंदुओं की ताकत देखकर सीएम सिद्धरमैया को कहना पड़ा 'मैं भी हिंदू हूं'. देखें- 'नॉनस्टॉप 100' का ये पूरा वीडियो.