लोकसभा में थोड़ी देर में फिर लाया जाएगा तीन तलाक बिल, दोपहर 2 बजे से शुरू होगी बहस. बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी किया, लोकसभा में मौजूद रहने को कहा...वोटिंग के आसार. तीन तलाक बिल में संशोधन के मुताबिक, अब पीड़िता और उसके सगे रिश्तेदार ही करा सकेंगे FIR. तीन तलाक के मामले में मजिस्ट्रेट को होगा जमानत देने और सुलह करवाने का अधिकार. तीन तलाक पर रणनीति बनाने में जुटी कांग्रेस...सोनिया गांधी के घर बैठक... कांग्रेस ने तीन तलाक बिल को स्टैंडिंग कमेटी को भेजने की मांग की.
A revised bill to make instant Triple Talaq a punishable offence is likely to be taken up for discussion in the Lok Sabha as the winter session of Parliament resumes today. The government considered a law on it after the Supreme Court said in August last year that the traditional method of Muslim men instantly divorcing their wives by uttering Talaq thrice was unconstitutional and arbitrary. The proposed law suggests a three-year jail term for erring husbands.