राजस्थान के डुंगरपुर में पुलिया पर बहते पानी में एक बड़ा हादसा हुआ. पानी की तेज धारा में एक ट्रक पुल से गिरने से दो लोग पानी में गिरे. ट्रक में सवार थी करीब 15 छात्राएं, ट्रक गिरते ही बच्चों में मची चीख पुकार. कुछ छात्राओं ने पेड़ पर बैठकर बचाई जान, तो अन्य छात्राओं को पुल के किनारे खड़े लोग बचाने दौड़े. ट्रक ड्राइवर मौके से फरार. अन्य खबरों में, बिहार में बारिश से राहत के आसार नहीं, मौसम विभाग ने 14 जिलों के लिए जारी किया है रेड अलर्ट. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक बरसात का जताया अनुमान. नॉनस्टॉप 100 में देखें ताजा खबरें.