मातोश्री में शिवसेना के विधायकों के साथ उद्धव ठाकरे की बैठक. कहा हम नए साथियों के साथ आगे बढ़े रहे, बीजेपी ने हमसे झूठ बोला. शिवसेना नेता संजय राउत का बयान. 5 साल तक शिवसेना का ही होगा सीएम. अपने सीएम बनने की अटकलों पर संजय राउत का बयान. सब चाहते हैं उद्धव बने सीएम. संजय राउत के सीएम बनने के सवाल पर शिवसेना विधायक अब्दुल सत्तार का बयान उद्धव ठाकरे चाहें तो सीएम बन सकते हैं राउत. एनसीपी नेता नवाब मलिक का इशारों में अमित शाह पर हमला. ट्वीट कर लिखा. पवार साहब ने राजनीति के तथाकथित चाणक्य को दी मात.
Shiv Sena supremo Uddhav Thackeray has convened a meeting of newly elected 56 MLAs on Friday morning at his residence in Mumbai. All the MLAs have been asked to carry their documents, identity cards and come with preparation to stay for five to six days in Mumbai. The meeting will take place at Matoshree in suburban Bandra, the family residence of Sena chief Uddhav. The direction for bringing IDs has been given to deal with a situation where the MLAs are required to be presented before Governor Bhagat Singh Koshyari.