scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टाप 100: जात-पात की राजनीति कांग्रेस का चरित्र- उमा भारती

नॉनस्टाप 100: जात-पात की राजनीति कांग्रेस का चरित्र- उमा भारती

केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कांग्रेस के सीनियर नेता सीपी जोशी के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है. उमा भारती ने कहा है कि जाति की राजनीति कांग्रेस का चरित्र है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी कहा है कि सीपी जोशी का बयान हैरान करने वाला है. बता दें कि नाथद्वारा में गुरुवार को एक सभा को संबोधित करते हुए सीपी जोशी ने कहा था कि ब्राह्मण ही धर्म के बारे में बोल सकता है. सीपी जोशी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, आपको पता है कि उमा भारती और पीएम मोदी किस जाति के हैं. इसके अलावा  जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने एक बार फिर कहा है कि पीओके भारत का हिस्सा नहीं है. नॉनस्टॉप 100 में देखिए और भी खबरें...

Union minister Uma Bharti has lashed out at Congress and senior leader CP Joshi for saying that only Brahmins are learned enough to speak about Hinduism. Uma said that caste politics is character of Congress, and CP Joshi has once again proved this. During a rally in Rajasthan CP has said that only a Brahmin can speak about religion and everybody knows about caste of PM Modi and Uma Bharti.

Advertisement
Advertisement