चीन से गलवान में झड़प पर पूर्व आर्मी चीफ और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का बयान, समझौते के बाद पूरी तरह पीछे नहीं हटे थे चीनी सैनिक. वीके सिंह के मुताबिक-पीपी 14 के करीब भारत से सहमति लेकर चीनी सैनिकों ने लगाया था टेंट , इसी दौरान चीनी सैनिकों से हुई झड़प. वीके सिंह ने कहा- चीन के सैनिकों पर भारी पड़े हमारे जवान , चीन कभी नहीं मानता अपने जवानों के मौत की बात. चीन से विवादों के बीच भारतीय वायुसेना की बढ़ी ताकत, 6 राफेल विमान 27 जुलाई को फ्रांस से आएंगे भारत .27 जुलाई को अंबाला एयरबेस पर उतरेंगे सभी 6 राफेल. फ्रांस से कुल 36 राफेल विमानों का हुआ है सौदा. नॉनस्टॉप 100 में देखें अन्य बड़ी खबरें.
A mysterious fire in a tent set up by the Chinese led to the fierce face-off between Indian and Chinese soldiers along the Line of Actual Control (LAC) in Galwan Valley area of Ladakh, Union Minister VK Singh has said.Watch the video for more information.