उन्नाव रेप पीड़िता के हादसे पर सियासत तेज, लखनऊ में कांग्रेस ने बीजेपी दफ्तर का किया घेराव. लखनऊ में आज अखिलेश यादव ने उन्नाव रेप पीड़िता से की मुलाकात, ट्रामा सेंटर पहुंचे थे अखिलेश. उन्नाव रेप पाड़िता से आज योगी सरकार के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने भी की मुलाकात, चाचा की परोल पर कहा कोर्ट करेगा निर्णय. हादसे में नया मोड़- जिस ट्रक ने उन्नाव रेप पीड़िता की कार को मारी थी टक्कर वो देवेंद्र पाल का था, देवेंद्र समाजवादी प्रगतिशील पार्टी के नेता नंदू पाल के हैं बड़े भाई हैं.
Politics over Unnao rape case accelerates, Congress cordoned off the BJP office in Lucknow. Samajwadi Party leader Akhilesh Yadav met Unnao rape case victim in Trauma Center. Uttar Pradesh Deputy CM Dinesh Sharma also met Unnao Rape victim. Watch video to keep tab on other important mews of the day.