कल रायबरेली के पास हुए उन्नाव रेप पीड़िता की कार के हादसे पर सियासत तेज. हत्या की साजिश का जताया जा रहा शक. रायबरेली में रेप पीड़िता की कार को ट्रक ने मारी थी टक्कर. कार के उड़े परखच्चे. हादसे में रेप पीड़िता की चाची और मौसी की हुई मौत. हादसे में घायल हुई रेप पीड़िता, वकील की हालत भी गंभीर. दोनों अस्पताल में भर्ती. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेताओं ने की मुलाकात. डीसीडब्लू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी आज रेप पीड़िता से की मुलाकात, कहा- बेहतर इलाज के लिए पीड़िता को दिल्ली लाना जरूरी.